Blog

हेपेटाइटिस के लक्षण | Symptoms of Hepatitis - अग्रवाल गैस्ट्रोकेयर सेंटर इंदौर

हेपेटाइटिस के लक्षण | Symptoms of Hepatitis – अग्रवाल गैस्ट्रोकेयर सेंटर इंदौर

हेपेटाइटिस पूर्ण रूप से लीवर से जुड़ी एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी के कारण लीवर में सूजन आ जाती है। हेपेटाइटिस 5 प्रकार का होता है – ए, बी, सी, डी और ई।

यह एक खतरनाक समस्या है जिसको गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए, क्योंकि इनके कारण हेपेटाइटिस महामारी जैसी बनती जा रही है और हर साल इस बीमारी के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में जागरूकता पैदा करना ज़रूरी है और बच्चे के जन्म के बाद उन्हें वैक्सीन लगवा कर इस बीमारी से बचाया जा सकता है।


हेपेटाइटिस के लक्षण | Symptoms of Hepatitis - अग्रवाल गैस्ट्रोकेयर सेंटर इंदौर

हेपेटाइटिस के लक्षण | Symptoms of Hepatitis

हेपेटाइटिस की बीमारी जब बढ़ती जाती है तो वो पीलिया का रूप ले लेती है और अंतिम चरण में पहुंचने पर लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर का कारण भी बन सकती है। अगर समय पर उपचार न किया जाये तो रोगी की मृत्यु भी हो सकती है। दरसल, एक्यूट हेपेटाइटिस के शुरुआती लक्षण स्पष्ट नहीं होते है। परन्तु, इंफेक्शियस और हेपेटाइटिस में यह समस्या काफी स्पष्ट रूप से लक्षण के तौर पर दिखाई पड़ती है:

  • हेपेटाइटिस की बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को जॉन्डिस या पीलिया हो सकता है।
  • रोगी की यूरिन में रंग का बदलाव हो सकता है।
  • शरीर में अधिक थकान महसूस होना।
  • बार बार उलटी आना या जी मिचलाना।
  • हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो सीधा लिवर पे अटैक करती है, इसलिए रोगी के पेट में दर्द और सूजन बने रहते है।
  • शरीर में खुजली भी हो सकती है।
  • ज़ादा भूक न लगना भी हेपेटाइटिस का एक लक्षण है। 
  • अचानक से व्यक्ति का बिना वजह वजन घटने लगना।
  • मल त्याग में खून आना भी एक लक्षण हो सकता है।

सही समय पर विशेषज्ञ से उपचार कराने पर इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। 

No Comments
Post a Comment
Name
E-mail
Website