Blog

ओबेसिटी एंड लिवर डिजीज | Obesity and Liver Disease in Hindi

ओबेसिटी एंड लिवर डिजीज, कारण, इलाज – डॉ. अमित अग्रवाल – अग्रवाल गैस्ट्रोकेयर सेंटर इंदौर

ओबेसिटी एंड लिवर डिजीज

लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगो में से एक है। हम जो खाना खाते है उसे पचने के लिए कई तरह के रसों(एसिड) की आवश्यकता होती है जो की हमारे शरीर में लिवर द्वारा स्त्रावित किये जाते है। 

जिनमे से सबसे आगे बाइल नमक एक रसायन है। यह रसायन खाने को पचाने में बोहोत कागार होता है । लिवर और रसायन जैसे एल्ब्यूमिन भी स्थगित करने में काम आता है जिनका अपना काम है पाचन क्रिया को बनाये रखने में।

कई बार ऐसा होता है की लिवर पर एक मोटी परत के जैम जाने के कारण कई नयी बीमारिया जनम लेती है। जो की लिवर के सही  काम ना करने की वजह बनती है।

इन बीमारियों के चलते लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता है और मरीज़ को पाचन से सम्बन्धी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ओबेसिटी एंड लिवर डिजीज, कारण, इलाज - डॉ. अमित अग्रवाल - अग्रवाल गैस्ट्रोकेयर सेंटर इंदौर

ओबेसिटी और लिवर से सम्बन्धी बीमारियों का कारण क्या है?

ओबेसिटी और लिवर से संबंधित बीमारियों कई कारणों की वजह से हो सकती है। उनमे से कुछ कारण इस प्रकार है :

  1. बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल– कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना एक तरह से ओबेसिटी के सबसे सामान्य करंङो में से एक है। इसका सीधा मतलब यह है की यदि कोई मरीज़ बढे हुए कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहा है तो काफी हद तक यह सम्भावना है की उस व्यक्ति को ओबेसिटी की भी दिक्कत हो सकती है।
  2. बढ़ी हुई रक्त चप – यदि कोई व्यक्ति बढ़ते हुई रक्त चाप से जूझ रहा है तो काफी हद तक उसे ओबेसिटी या लिवर से सम्बंधित बीमारी होने की अत्यधिक सम्भावना है ।
  3. अत्यधिक शराब का सेवन– यदि आप शराब का सेवन बोहोत ज़्यादा मात्रा में करते है तो इसकी बोहोत सम्भावना है की आप ओबेसिटी या अन्य लिवर की बीमारियों के चंगुल में आ सकते है। 

ओबेसिटी और लिवर डिजीज का इलाज क्या है?

निम्निलिखित तरीको से ओबेसिटी और लिवर सम्बन्धी बीमारियों को नियंत्रण में किया जा सकता है:

  1. सही प्रकार का भोजन ले– सही प्रकार का भोजन ग्रहण करने के कई फायदे है आप लिवर व् पाचनतंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारियों से दूर रहेंगे । 
  • निरंतर व्यायाम करते रहे– यह हम सब जानते है की व्यायाम करने के विभिन्न फायदे है जैसे की शरीर का स्वास्त्य और एक्टिव रहना और तो और आने वाली बीमारियों के प्रति एक तरह का कवच बनाये रखना । यदि आप ओबेसिटी या किसी अन्य लिवर की परेशानी से जूझ रहे है तो व्यायाम करना आपके के लिए अति आवश्यक है।
No Comments
Post a Comment
Name
E-mail
Website